
गुरूवार को भारत में म्यूटेंट स्ट्रेन कोरोना वायरस के 14 नए मरीज मिलें हैं।
जिसके बाद भारत में कोविड की इस नई ब्रिटिश स्पीशीज के कुल 20 मरीज हो गए हैं।
मंत्रालय की जानकारी के मुताबिक नेश्नल सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल में 8,
नेश्नल इंस्टीट्यूट ऑफ मेंटल हैल्थ एंड न्यूरो साइंसेस हॉस्पिटल, बैंगलुरू में 7, सेंटर
फॉर सेल्यूलर एंड मॉलेक्यूलर बायोलॉजी, हैदराबाद में 2, नेश्नल इंस्टीट्यूट
ऑफ बायोमेडिकल जेनोमिक्स, कोलकाता और इंस्टीट्यूट ऑफ जेनोमिक्स एंड इंटिग्रेटीव बायोलॉजी,
दिल्ली में 1-1 मरीज के सैंपल्स की जांच हुई। यह सभी मरीज हाल ही में ब्रिटेन से लौटे हैं।
कोरोना से भी ज्यादा खतरनाक है नया स्ट्रेन
इससे पहले भारत में इस म्यूटेंट स्ट्रेनSARS-COV-2 के 6 मरीज मिले थे जिन्हें आईसोलेशन में रखा गया है।
कोविड का यह नया रूप पहले से भी ज्यादा संक्रामक है। यह नया स्ट्रेन बहुत तेजी से पूरी दुनिया में फैल रहा है।
ब्रिटिश सरकार ने युनाईटेड किंगडम में ट्रैवल पर प्रतिबंध लगाते हुए
चेताया कि यह वायरस अब “आउट ऑफ कंट्रोल” हो गया है।
–रिशव वर्मा
यह भी पढ़ें-नए साल से उत्तराखंड पुलिस को मिलेगा साप्ताहिक अवकाश