
रिपोर्ट के मुताबिक America के सिएटल शहर में स्थित एक अस्पताल में वैक्सीन
की 1600 खुराकें रखी गई थीं। जिससे अभी सिर्फ प्राथमिक समूह के लोगों का ही
टीकाकरण किया जा रहा था। लेकिन गुरुवार रात वैक्सीन से भरे फ्रीजर के अचानक
से खराब होने पर मॉडर्ना के टीके की 1600 खुराकों के खराब होने का खतरा पैदा हो
गया था।
इस कारण ऐसी स्थिति बन गई थी कि America में रात 11 बजे शहर के लोगों को
मैसेज भेजकर टीकाकरण करवाने के लिए बुलाया गया।
और देखते ही देखते कुछ ही समय के अन्दर सिएटल के दो मेडिकल सेंटर के बाहर
टीका लगवाने के लिए स्थानिय लोगों की लंबी कतारे लग गई।
वैक्सीन को खराब होने से बचाने के लिए सुबह तक लगातार लोगों का टीकाकरण किया
गया। और 12 घंटे के दौरान 1600 स्थानीय लोगों को टीका लगाया गया।
निशा मसरूर
यह भी पढ़ें-Farmers पर लाठी चार्ज के विरोध में गॉजीपुर को कूच करने का एलान