
21 अप्रैल से शुरू होगा योग महोत्सव
उत्तराखंड ने योग को एक अलग पहचान दिलाने में अहम भूमिका निभाई है. यहां न सिर्फ देश से बल्कि विदेशों से भी लोग योग की शिक्षा लेने पहुंचते हैं. योग की तरफ बढ़ते इस रुझान का परिणाम ये है कि प्रदेश में योग महोत्सवों का आयोजन होता ही रहता है. इसी कड़ी में हरिद्वार में पहली बार 21 अप्रैल से योग महोत्सव का आयोजन होने जा रहा है. इस महोत्सव की ख़ास बात ये है कि ये महोत्सव एक स्थान पर आयोजित किये जाने की बजाय अलग-अलग जगहों पर आयोजित किया जाएगा ताकि इसका लाभ अधिक से अधिक लोग उठा सकें. योगी रजनीश ने बताया कि इस महोत्सव में न सिर्फ बच्चे बल्कि बुजुर्ग भी योग प्रतियोगिता में भाग लेने जा रहे हैं. 21 अप्रैल से शुरू होने जा रहे इस योग महोत्सव का समापन 26 अप्रैल को होगा.