
26 अक्तूबर को मोदी फिर से आएँगे उत्तराखंड
छह महीने में दूसरी बार केदारनाथ के दर्शन करने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पांच दिन बाद फिर से उत्तराखण्ड आने वाले हैं.26 अक्टूबर को प्रधानमंत्री के मसूरी आने का कार्यक्रम है और वह रात्रि विश्राम भी देवभूमि में ही करेंगे.अभी तक के कार्यक्रम के मुताबिक प्रधानमंत्री 26 अक्टूबर को मसूरी पहुंचेंगे. वह यहां लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासनिक अकादमी में आयोजित कार्यक्रम में भाग लेंगे.मोदी यहां 369 प्रशिक्षु आईएएस अफसरों को सम्बोधित करेंगे. दरअसल इन दिनों लबासना में प्रशिक्षु आईएएस अफसरों का फाउण्डेशन कोर्स चल रहा है.इस कोर्स के उद्घाटन में ही नरेन्द्र मोदी को आना था लेकिन, तब वह नहीं आ पाए थे. उनकी जगह गृहमंत्री राजनाथ सिंह उस कार्यक्रम मॆं शामिल हुए थे.
तय कार्यक्रम के अनुसार 26 अक्टूबर को नरेन्द्र मोदी मसूरी पहुंचेंगे. प्रशिक्षु आईएएस अफसरों को सम्बोधित करने के बाद वे रात में अकादमी में ही रुकेंगे और 27 अक्टूबर को वापस दिल्ली जाएंगे.