उत्तरप्रदेश के आंतंकवाद निरोधी दास्ता (यूपी एटीएस) ने रोहिंग्या और टेरर फंडिंगं के मामले में 6 संदिग्धों को हिरासत में लिया है।
एटीएस ने पांच जिलो में मारे छाप मार कर इन संदिग्धों को गिरफ्त में लिया। सभी से पूछताछ की जा रही है।
जानकारी के मुताबिक प्रदेश के अन्य जिलों के साथ ही दूसरे राज्यों में भी छापे की कार्रवाई की जा रही है।
जानकारी के मुताबिक यूपी एटीएस की एक टीम मुंबई भी गई है।
एटीएएस ने तकनीकी सहायक लिया हिरासत में
संतकबीरनगर जिले के खलीलाबाद ब्लाक में एटीएस की टीम ने अब्दुल मन्नान(तकनीकी सहायक) नाम के एक व्यक्ति
को हिरासत में लिया।उसके साथ तीन ओर लोगों को भी गिरफ्तार किया गया है।
अब्दुल मन्नान को एटीएस ने गोस्त मंड़ी के मोतीनगर से उठाया।
एटीएस ने संदिग्धों को फर्जी पासपोर्ट बनवाने और टेरर फंड़िंग के मामले में गिरफ्तार किया है।
हिरासत में लिए गए अब्दुल मन्नानके परिजनों ने बाताया कि पांच लोगों की टीम उनके घर आई
और अब्दुल को उठा कर ले गई।
परिजनों ने एसपी मुख्यालय पहुंचकर अब्दुल मन्ना के बारे में जानकारी जुटाने की कोशिश की,
लेकिन उनका आरोप है कि पुलिस उन्हें कुछ भी नहीं बता रही है।
-किरन
यह भी पढ़ें-उत्तराखंड में कोरोना संकट के बीच एक और बीमारी का खतरा मंडराया