कोरोना महामारी
देश के कई राज्यों में कोरोना महामारी एक बार फिर तेजी से बढ़ रही है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुख्यमंत्रियों के साथ आज एक अहम बैठक की है।
यह बैठक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हुई।
बढ़ते केस
प्रधानमंत्री ने देश में कोरोना महामारी से सबसे ज्यादा प्रभावित 8 राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक की हैं,
उनमें दिल्ली, महाराष्ट्र, राजस्थान, पश्चिम बंगाल, हरियाणा, गुजरात, केरल और छत्तीसगढ़ शामिल हैं।
मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक की शुरुआत में एक प्रेजेंटेशन दी गई थी,
जिसमें सभी राज्यों के ताजा आंकड़े, एक्टिव केस और मौतों की संख्या के बारे में जानकारी दी गई थी।
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी बैठक में संबोधन किया और कहा कि यूरोप-अमेरिका में जिस तरह से कोरोना महामारी के दोबारा केस बढ़ने लगे हैं,
ऐसे में भारत को सतर्कता बरतनी चाहिए और सोशल डिस्टेंसिंग-मास्क को लेकर सख्ती रखनी चाहिए।
कोरोना की स्थिति
इस बैठक में दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने पीएम मोदी को बताया कि 10 नवंबर को दिल्ली में कोरोना महामारी की तीसरी लहर देखी गई है और
हस्तक्षेप की मांग की, ताकि प्रदूषण से राहत मिल सके।
दिल्ली में कोरोना की स्थिति लगातार बिगड़ रही है।
4,454 नए मामले सामने आए और पिछले 24 घंटे में 121 मरीजों की मौत हुई।
यह भी पढें-भारत की धरती पर साढ़े 5 करोड़ साल पहले आ गए घोड़े और गैंडे पूर्वज