Oneplus अपने नए प्रोडक्ट Oneplus 9 और Oneplus 9 pro की
लॉन्च डेट की घोषणा कुछ ही हफ्तों में करने वाला है।
लीक्स के अनुसार, Oneplus अपने नए फोनस के साथ 65W का फास्ट चार्जर
और टाइप-C की USB केबल देने वाला है।
दोनों ही फोन में 4500mAh की बैट्री देखी जा सकती है।
जब सुविधाओं की बात आती है,
तो Oneplus ने कुछ समय के लिए हमेशा सैमसंग और एप्पल के नक्शेकदम पर चला है।
3.5mm जैक से लेकर डोंगल तक कंपनी ने अपने फोनस में से हटा दिया है।
कंपनी धीरे-धीरे मोबाइल की दिग्गज कंपनियों से टक्कर ले रही है।
क्यों है जरूरी यह सुविधा देना ?
फोन में 65W फास्ट चार्जिंग जैसी सुविधाएं देना और पैकेज
में फास्ट चार्जर शामिल नहीं करने से फीचर का कोई यूज नहीं होगा।
जरूरी नहीं है कि, लोगों के पास 65W फास्ट चार्जर पहले से मौजूद होगा,
और चार्जर को शामिल नहीं करने से फास्ट चार्जिंग की सुविधा को बेकार बना देगा।
पहले ही Apple और सैमसंग चार्जर को फोन के साथ न देकर लोगों को परेशान कर चुके हैं।
इसलिए, यह अच्छा है कि Oneplus ने चार्जर को फोन के साथ देने का फैसला लिया है।
-राही ।
यह भी पढ़े-African coelacanth नहीं है 65 मिलियन वर्ष पुरानी ‘लिविंग फॉसिल’