कांग्रेस पार्टी 2022 के चुनाव को लेकर अपने प्रत्याशियों की जल्द से पहली सूची घोषित करने जा रही है। विधानसभा क्षेत्रवार के जिला इकाइयों को टिकट के दावेदारों की सूची तैयार करने को कह दिया गया है, प्रत्याशियों का चुनाव प्रदेश पैनल समिति द्वारा किया जाएगा। दावेदारों ने अपने आवेदन जिला इकाइयों को सौंप दिए है, इसके बाद दावेदार अब टिकट पाने के लिए दिग्गज नेताओं के साथ परिक्रमा करना शुरु कर रहे है, वहीं प्रत्याशियों के चयन को लेकर प्रदेश समिति की महत्वपूर्ण भूमिका रहेगी।
यह भी पढ़े-पीएम मोदी देंगे बिपिन रावत सहित अन्य शहीदों को श्रद्धांजलि
उत्तराखंड की 70 विधानसभा सीटों में प्रत्याशियों के चयन के लिए कांग्रेस द्वारा प्रक्रिया करना शुरु कर दिया गया है, सभी दावेदारों को निर्देश दिए गये है, कि शुरुआती स्तर पर जिला कांग्रेस इकाइयों के जरिए अपना नाम प्रदेश चुनाव समिति को भेजे जाएं, जिसके लिए 15 दिसंबर की अंतिम समय अवधि को तैयार किया गया है। जिला कांग्रेस इकाइयों से आवेदन मिलने के पश्चात प्रदेश चुनाव समिति द्वारा टिकट के दावेदारों की छटाई की जाएगी। कांग्रेस द्वारा पहले से ही टिकट तय को लेकर स्थित साफ कर दी गयी है, पार्टी द्वारा अपनी दावेदारी पुख्ता करने के लिए सत्ता के जीतने वाले दावेदार को ही आगे ऱखकर दांव चला गया है।
सिमरन बिंजोला