उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज श्रीकाशी विश्वनाथ धाम के लोकार्पण समारोह में शामिल होने जा रहे हैं। सीएम श्रीकाशी विश्वनाथ धाम भाजपा शासित वाले लोकार्पण समारोह के बाद वाराणसी में ही होने वाली भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों के सम्मेलन में भी हिस्सा लेंगे। मुख्यमंत्रियों के सम्मेलन में सीएम धामी केंद्र औऱ राज्य सरकार के द्वारा चलायी गयी विभिन्न योजनाओं के बारे में मुख्यमंत्रियों के साथ बातचीत करेंगे। वहीं अगले दिन मंगलवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ अयोध्या के दौरे पर भी जा सकते है।
यह भी पढ़े-भारत के सात राष्ट्रपति ले चुके, आइएमए में पासिंग आउट की सलामी
वाराणसी श्रीकाशी विश्वनाथ धाम के लोकार्पण समारोह में सीएम के साथ मंत्रिमंडल के अन्य सदस्य भी वाराणसी का दौरा करेंगे, वहीं मुख्यमंत्रियों के सम्मेलन के दौरान उत्तराखंड में हो रही केंद्रीय योजनाओं और राज्य सरकार के माध्यम से शुरु की गयी योजनाओं के बारे में भी बताया जाएगा, जिसको लेकर शासन के वरिष्ठ अधिकारी भी सीएम धामी के साथ वाराणसी दौरे पर जाएंगे। बीते दिन सीएम धामी द्वारा मुख्यमंत्री आवास में बहुत सी योजनाओं का परीक्षण किया गया, परीक्षण के समय विभागीय सचिवों द्वारा प्रस्तुतिकरण के जरिए योजनाओं की प्रगति के बारे में बताया गया।
सिमरन बिंजोला