देहरादून। भाजपा ने जोशीमठ एवं कौश्यकुटोली तहसील के नाम परिवर्तन कर पौराणिक एवं संस्कृति पहचान देने का स्वागत किया है। प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने इस निर्णय के लिए पार्टी कार्यकर्ताओं एवं समस्त देवभूमिवासियों की तरफ से पीएम मोदी एवं सीएम धामी का आभार व्यक्त किया है।
भट्ट ने बदलाव को जनभावनाओं के अनुरूप बताते हुए इस निर्णय पर खुशी व्यक्त की है । जोशीमठ को ज्योतिर्मठ और कौश्यकुटोली को श्री कैची धाम करना देश के सांस्कृतिक पारंपरिक स्वरूप को पुनर्स्थापित करने की हमारी नीति का हिस्सा है। क्योंकि सैद्धांतिक एवम वैचारिक पक्ष के अनुरूप जनमानस के विचारों एवं इच्छा को ध्यान में रखते हुए, पूर्व में ही सीएम पुष्कर धामी द्वारा इसकी घोषणा की गई थी। इसकी औपचारिक एवं आधिकारिक संस्तुति की प्रक्रिया के तहत राज्य सरकार के प्रस्ताव पर केंद्र की मुहर लग गई है । जिसके साथ जनता से किया एक और वादा मुख्यमंत्री धामी के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार ने पूरा किया है।
उन्होंने कहा, दोनों ही शहर क्रमश शंकराचार्य की ज्योतिर्मठ पीठ और नीम करोली बाबा के श्री कैंची धाम के कारण दुनिया भर में विख्यात हैं। लिहाजा उनकी पौराणिक पहचान एवं स्थाई पहचान को वर्तमान परिचय बनाना और आने वाली पीढ़ी के लिए सही स्वरूप प्रस्तुत करना बेहद जरूरी था। पीएम मोदी के मार्गदर्शन एवं कम धामी के नेतृत्व में इससे पूर्व भी श्री बद्रीनाथ श्री केदारनाथ धाम समेत चारों धामों एवं कुमाऊं में मानसखंड मंदिर माला आदि धार्मिक सांस्कृतिक स्थलों के पुनरोत्थान के ऐतिहासिक काम प्राथमिकता से किए गए हैं। साथ ही उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं एवं समस्त देवभूमिवासियों की तरफ से केंद्र एवं राज्य सरकार का आभार व्यक्त किया है।