आजकल लोग सोशल मीडिया पर फेमस होने के लिए और अपनी वीडियोज में लाइक व व्यूज पाने के लिए किसी भी हद तक जाने के लिए जरा भी संकोच नहीं करते, एसे लोगों को इस बात से कोई चिंता नहीं होती कि जिस प्रकार के भद्दे,खतरनाक और अश्लील वीडियो वे सार्वजनिक स्थल पर बना रहे हैं उससे बच्चों व सामान्य नागरिकों पर क्या प्रभाव पड़ रहा है और लोग कितने असहज नजर आते हैं।
ऐसे ही एक मामले पर त्वरित कार्यवाही करते हुए हरिद्वार पुलिस ने तीन लड़कों व दो लड़कियों को हिरासत में लिया है जो गंगा किनारे व उसके आस-पास की जगहों पर जाकर अश्लील और जान को जोखिम में डालने वाले वीडियो बनाया करते हैं। एक कंटेंट क्रिएटर्स की अश्लील और जानलेवा स्टंट वाली वीडियो देखकर लोगों ने हरिद्वार पुलिस को भर-भर कर टैग किया जिसके बाद हरिद्वार पुलिस ने इनपर एक्सन लेके हुए उन्हें हिरासत में लिया है।
हरिद्वार पुलिस ने सोशल मीडिया अकाउंट कराया डिलीट
हरिद्वार पुलिस को सोशल मीडिया पर टैग के जरिए जानकारी मिली की पांच लोग जिनमें तीन लड़के और दो लड़कियां शामिल हैं, हरिद्वार में गंगा किनारे और आस-पास के लगे सार्वजनिक स्थानों पर अश्लील और जानलेवा स्टंट की वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर फेम पाने के लिए अपलोड करते हैं। इन कंटेंट क्रिएटर्स के वीडियो काफी समय से सोशल मीडिया पर भारी वायरल हो रही है जिनमें लोकेशन हरिद्वार गंगा किनारे के आस-पास की होती हैं, लिहाजा हरिद्वार पुलिस ने गंगा किनारे रीलबाजी करने वाले एक ग्रुप के दो लड़कियों और तीन लड़कों को हिरासत में तो लिया ही है साथ ही इनके सोशल मीडिया अकांउट को डिलीट भी किया जाएगा। एसे लोगों को इस बात से कोई चिंता नहीं होती कि जिस प्रकार के भद्दे,खतरनाक और अश्लील वीडियो वे सार्वजनिक स्थल पर बना रहे हैं उससे बच्चों व सामान्य नागरिकों पर क्या प्रभाव पड़ रहा है और लोग कितने असहज नजर आते हैं।
अच्छी-खासी है सोशल मीडिया फालोविंग
आपको बता दें कि अश्लील तथा जानलेवा स्टंट की वीडियो डालने वाले इस ग्रुप की सोशल मीडिया पर अच्छी खासी फॉलोविंग है और इनके सोशल मीडिया अकांउट पर 5 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स मौजूद हैं तो वहीं YOUTUBE पर भी इस ग्रुप के 15 लाख से अधिक सब्सक्राइबर्स हैं। अब हरिद्वार पुलिस ने एसे अश्लील वीडियो बनाने वाले ग्रुप के खिलाफ मुकादमा दर्ज करते हुए ग्रुप के 5 लोगों को हिरासत में ले लिया है। पुलिस ने उचित कार्यवाही को अपनाते हुए इनके सोशल मीडिया अकांउट को भी डिलीट करवा दिया है। बता दें कि इनके ज्यादातर वीडियो गंगा घाट पर और नहर किनारे बनाए गए बेहद अश्लील और खतरनाक जानलेवा स्टंट वाले हैं जिसके चलते सोशल मिडिया पर काफी समय से कई लोग इनकी वीडियोज को हरिद्वार पुलिस को टैग करते हुए इन पर ऐक्शन की मांग कर रहे थे और लोग गंगा किनारे अश्लीलता फैलाने पर अपनी बेहद नाराजगी जाहिर भी कर रहे थे फिर भी इन लोगों पर इस बात का कोई भी असर पड़ता नजर नहीं आया। अब हरिद्वार पुलिस ने ऐक्शन लेते हुए इस पूरे ग्रुप को गिरफ्तार कर लिया है, साथ ही इन लोगों के सोशल मीडिया अकाउंट भी डिलीट कराने का फैसला लिया है।