समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने आज के दिन लखीमपुर किसान स्मृति दिवस मनाने की घोषणा की है। सपा अध्यक्ष ने ट्विटर के माध्यम से सभी से अपील भी की है।
सपा अध्यक्ष व यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने लखीमपुर हिंसा की याद में आज के दिन लखीमपुर किसान स्मृति दिवस मनाने की घोषणा की। सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने अपने ट्विटर पर लिखा कि ‘यूपी के समस्त निवासियों, किसानों के शुभचिंतकों और सपा व अन्य सहयोगी दलों से अपील है कि हर महीने की 3 तारीख को मानाए जानेवाले ‘लखीमपुर किसान स्मृति दिवस’ की कड़ी में 3 जनवरी को ‘किसानों की शहादत’ याद करें और लोगों को भाजपा की क्रूरता की याद दिलाएं’।
यह भी पढे़ं- कटरा के वैष्णों देवी भवन में मची भगदड़ से हुई 12 लोगों की मौत
सपा अध्यक्ष ने इस घोषण के साथ ट्विटर में बीजेपी सरकार पर जमकर निधाना साधा। सपा अध्यक्ष ने ट्विटर पर आगे लिखा कि ’22 में आ रही सपा सरकार का पहला संकल्प, 300 यूनिट फ्री घरेलू बिजली व सिंचाई की बिजली मुफ्त। इस संकल्प के पीछे है बिजली उत्पादन, संचारण और वितरण के क्रियान्वयन का ज्ञान, अनुभव एवं स्पष्ट योजना’।
अंजली सजवाण