Image credit- Gemini

त्योहारों में IRCTC से कन्फर्म टिकट बुक करने के स्मार्ट और सुरक्षित तरीके

Image credit- Gemini

तत्काल टिकट बुकिंग के लिए सुबह 10 बजे (AC क्लास) और 11 बजे (स्लीपर क्लास) पर लॉगिन करना जरूरी है।

सही समय पर लॉगिन करें

Image credit- Gemini

IRCTC की वेबसाइट या RailOne ऐप से टिकट बुक करें। ये सुरक्षित और तेज विकल्प हैं।

केवल आधिकारिक वेबसाइट या ऐप चुनें

Image credit- Gemini

पैसेंजर की डिटेल्स पहले से सेव रखें। इससे बुकिंग के दौरान समय बचेगा और टिकट जल्दी कन्फर्म होगा।

ऑटोफिल फीचर का करें उपयोग

Image credit- Gemini

टिकट बुकिंग के समय मोबाइल डेटा की बजाय Wi-Fi या तेज ब्रॉडबैंड कनेक्शन का इस्तेमाल करें।

तेज इंटरनेट कनेक्शन रखें तैयार

Image credit- Gemini

UPI, कार्ड या वॉलेट डिटेल्स पहले से सेव रखें ताकि पेमेंट प्रोसेस में समय कम लगे।

पेमेंट ऑप्शन पहले से सेव करें

Image credit- Gemini

अगर वेबसाइट काम नहीं कर रही है, तो रिफ्रेश करने की बजाय कुछ समय बाद दोबारा कोशिश करें।

वेबसाइट डाउन होने पर धैर्य रखें

Image credit- Gemini

पुराने ब्राउज़र से वेबसाइट स्लो हो सकती है। अपडेटेड ब्राउज़र और डिवाइस से परफॉर्मेंस बेहतर रहेगी।

ब्राउज़र और डिवाइस अपडेट रखें