कल लॉन्च होने जा रहा OnePlus 15,जानें इसके दमदार फीचर्स 

Image credit- Google

OnePlus अपना सबसे पावरफुल स्मार्टफोन 15 लॉन्च कर रहा है, जिसमें लेटेस्ट क्वालकॉम चिपसेट और ट्रिपल रियर कैमरा मिलेगा।

OnePlus 15 जल्द होगा लॉन्च

Image credit- Google

OnePlus 15 में 7,300mAh की बड़ी बैटरी दी गई है। यह पिछले OnePlus 13 का अपग्रेड मॉडल है।

बड़ी बैटरी और बेहतर बैकअप

Image credit- Google

फोन का डिजाइन OnePlus 13s जैसा है। बैक पैनल पर Squoval Camera Island और OnePlus की ब्रांडिंग दिखाई देगी।

खास और आकर्षक डिजाइन

Image credit- Google

फोन में 6.78-inch LTPO AMOLED डिस्प्ले और 165Hz रिफ्रेश रेट मिलेगा। यह IP68 डस्ट वॉटरप्रूफ भी होगा।

डिस्प्ले और फीचर्स

Image credit- Google

OnePlus 15 में Snapdragon 8 Elite Gen 5 प्रोसेसर, Adreno 840 GPU, 16GB RAM और 1TB स्टोरेज विकल्प मिलेगा।

प्रोसेसर और स्टोरेज वेरिएंट

Image credit- Google

फोन में ट्रिपल 50MP रियर कैमरा और 32MP सेल्फी कैमरा मिलेगा। बैक पर डुअल LED लाइट्स भी मौजूद हैं।

कैमरा सेटअप और फोटो क्वालिटी

Image credit- Google

OnePlus 15 कल चीन में लॉन्च होगा। इसके बाद इसे भारत में भी उपलब्ध कराया जाएगा। कंपनी ने टीजर भी जारी किया है।

लॉन्च डेट की जानकारी

Image credit- Google