उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत आज लालकुआं स्थित बेरीपड़ाव के खड़कपुर में आयोजित जनसभा में हिस्सा लेने पहुंचे, जहां पूर्व सीएम ने जनसभा को संबोधित किया, और कहा कि भाजपा की डबल इंजन की सरकार ने केवल सीएम बदलने का कार्य किया है, इसके अलाव राज्य में किसी भी प्रकार का कोई विकास कार्य नहीं किया है, और कहा कि वर्तमान मुख्यमंत्री तो केवल प्रदेश में बची नदियों और गधेरों में जानबूझकर खनन करवा रहे है।
हरीश रावत ने आगे कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में बीजेपी के पास जनता को दर्शाने के लिए केवल अपने तीन सीएम के नाम है, इसके अलावा कुछ नहीं है, वहीं कांग्रेस के पास अपने कार्यकाल में किए गए विकास कार्यों का समूचा खाका है।
पूर्व सीएम ने बेरीपड़ाव के खड़कपुर में इस दौरान महंगाई और बेरोजगारी के मुद्दे को भी पकड़ लिया, और कहा कि महंगाई के साथ बेरोजगारी अपने चरम शिखर पर पहुंच रही है। सरकार केवल कुछ पूंजीपतियों के लिए कार्यरत है, विकास के नाम पर केवल लोगों को बेवकूफ बनाया जा रहा है, इसे देख अब प्रदेश के लोग बदलाव चाहते है, जनता बदलाव को आतुर है।
यह भी पढे़ं- उत्तराखंड कैबिनेट बैठक ने लिया रात्रि कर्फ्यू की अवधि बढ़ाने का फैसला
हरीश रावत ने कहा कि जनता फिर से मौका दे, उनकी उम्मीदों पर खड़ा उतरने का काम हमारी सरकार करेगी, एक बार फिर कांग्रेस को भारी बहुमतों से विजयी बनाए, साथ ही पूर्व सीएम ने कहा कि चुनाव में लड़ने के लिए टिकट किसी एक को ही मिलेगा, वहीं जिसको टिकट नहीं मिल पाया, उसको सरकार में जिम्मेदारी दी जाएगी।
सिमरन बिंजोला