लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप को मजबूत बनाने के आसान टिप्स

अगर आपका रिलेशनशिप लॉन्ग डिस्टेंस है, और किसी कारणवश आपके और पार्टनर में दूरी आ रही है तो ये टिप्स आपके लिए परफेक्ट हैं।

लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप में कनेक्शन सबसे ज़रूरी होता है। हर दिन थोड़ा-सा वक्त सिर्फ एक-दूसरे के लिए निकालें।

पार्टनर दूर और बिजी होने पर सिर्फ टेक्स्ट ही कर पाते हैं, आप उसके साथ ज्यादा समय बिताने के लिए वीडियो कॉल करें और फोन पर बात करें।

फोन उठाइए

सुबह की शुरुआत आप अपने पार्टनर को गुड मॉर्निंग या प्यार भरे मैसेज से कर सकते हैं, इससे रिश्ता गहरा बनता है।

सुबह की बात

सोने से पहले एक कॉल जरूर करें ताकि आपके पार्टनर को अच्छा महसूस हो सके और वो चैन की नींद से सो पाए।

रात की बातचीत

जितना हो सके अपने पार्टनर से 2-3 महीने में एक बार मिलें।

मुलाकात ज़रूरी है

6 महीने में एक बार लॉन्ग वीकेंड ट्रिप प्लान करें, इससे प्यार बना रहता है और दोनों को पास होने का अहसास होता है।

साथ में ट्रिप प्लान करें

आप चाहे तो पार्टनर को सरप्राइज देने के लिए उसके घर के पास जा सकते हैं और वहां कुछ दिन एन्जॉय कर सकते हैं।

एक-दूसरे के शहर जाएं

कभी-कभी छोटा-सा गिफ्ट या हैंडरिटन लेटर दूरी मिटा देता है और दिलों को जोड़ता है।

सरप्राइज़ भेजें