दादी-नानी के 5 देसी उबटन जो देंगे चेहरे को नेचुरल निखार
हर लड़की चाहती है कि अपनी शादी के दिन वह सबसे खूबसूरत और सबसे अलग दिखे।
उसकी त्वचा पर नेचुरल ग्लो हो और चेहरा दमकता रहे, ताकि हर कोई बस उसे ही देखता रह जाए।
आजकल ज्यादातर दुल्हनें पार्लर ट्रीटमेंट्स और महंगे प्रोडक्ट्स पर भरोसा करती हैं, लेकिन असली निखार तो हमारे घर की रसोई और दादी-नानी के पुराने नुस्खों से ही आता है।
उबटन एक नेचुरल स्क्रब और फेस मास्क है, जो हल्दी, बेसन, चंदन, दूध और बादाम जैसी प्राकृतिक चीज़ों से बनाया जाता है। यह त्वचा को साफ, मुलायम और ग्लोइंग बनाता है।
हल्दी के एंटीसेप्टिक गुण स्किन को साफ और ब्राइट बनाते हैं, जबकि चंदन पोर्स को टाइट करता है और झुर्रियों को कम करता है। इस कॉम्बिनेशन से चेहरे पर नेचुरल ब्राइडल ग्लो आता है।
मूंग दाल और बेसन स्किन को अंदर से पोषण देते हैं। इनमें मौजूद विटामिन्स त्वचा की डलनेस और पिगमेंटेशन कम करते हैं।
मूंग दाल और बेसन का उबटन
बादाम त्वचा को हेल्दी और सॉफ्ट बनाते हैं, जबकि दूध टैनिंग हटाकर नेचुरल ब्राइटनेस लाता है।
बादाम और दूध का उबटन
ओटमील सेंसिटिव स्किन के लिए परफेक्ट है, यह स्किन को हाइड्रेट रखता है। बेसन डीप क्लीनिंग कर अतिरिक्त ऑयल हटाता है।
ओटमील और बेसन का उबटन
नीम में एंटीबैक्टीरियल गुण होते हैं जो पिंपल्स और एक्ने से बचाते हैं। ऐलोवेरा स्किन को कूलिंग और मॉइस्चर देता है।