अपनी बीवी या गर्लफ्रेंड को सिल्वर एंकलेट से करें खुश

आज के मॉडर्न ज़माने में हर लड़की फैशन की शौकीन होती है,मेकअप से लेकर एक्सेसरीज़ तक, वे हर चीज़ में ट्रेंड सेट कर रही हैं।

ऐसे में कई लड़कियों को एथनिक ज्वेलरी का भी खास शौक होता है,जो हल्की, मॉडर्न और स्टाइलिश, तीनों का परफेक्ट कॉम्बिनेशन होती है।

अगर आपकी बीवी या गर्लफ्रेंड भी ज्वेलरी की दीवानी हैं, तो आज हम लाए हैं सिल्वर एंकलेट के पाँच खूबसूरत ऑप्शन जिन्हें गिफ्ट देकर आप उनका दिन बना सकते हैं।

यह एंकलेट पतली, स्लीक और सिंपल चेन से बनी होती है, जो टखने पर हल्का-सा ग्लो देती है। इसे डेली वियर के लिए भी परफेक्ट माना जाता है।

मिनिमल चेन एंकलेट

बोहो और इंडो-वेस्टर्न स्टाइल पसंद करने वालों के लिए यह एंकलेट बेस्ट है। इसकी रस्टिक फिनिश हर आउटफिट को एक यूनीक टच देती है।

ऑक्सिडाइज्ड सिल्वर एंकलेट

डबल लेयर डिज़ाइन इसे खास बनाता है। यह सभी आउटफिट्स के साथ सूट करती है, चाहे फेस्टिवल हो या फैमिली फंक्शन, हर मौके पर यह एंकलेट खूबसूरती बढ़ा देती है।

डबल लेयर सिल्वर एंकलेट

इस एंकलेट में छोटे-छोटे चार्म होते हैं, जैसे चाँद, तारा, दिल या फूल। यह न सिर्फ स्टाइलिश लगती है बल्कि पहनने वाले की पर्सनैलिटी को भी क्यूट टच देती है।

चार्म डैंगल एंकलेट