ये घरेलू नुस्खे करेंगे आपकी फटी एड़ियों को ठीक
सर्दियों में एड़ियां फटना आम है, और कभी-कभी सर्दियों में इसकी दिक्कत ज्यादा बढ़ जाती है।
अगर समय रहते इस पर ध्यान न दिया जाए तो दरारों से दर्द और इन्फेक्शन का खतरा बढ़ सकता है।
इन्हे ठीक करने के लिए जरुरी नहीं है की सिर्फ बाहर की क्रीमों का इस्तेमाल किया जाए, आप इसे घर पर मौजूद आसान चीजों से इसे ठीक कर सकते है।
गुलाब जल, नींबू का रस और ग्लिसरीन मिलाकर रात को पैरों पर लगाएं। और थोड़ी सी मसाज से ही आपकी एड़ियां मुलायम और हाइड्रेटेड होंगी।
नींबू-ग्लिसरीन का नुस्खा
बीजवैक्स, हल्दी पाउडर और नारियल तेल मिलाकर बाम बनाएं। रात में लगाकर मोजे पहनें, ऐसा करने से कुछ दिनों में ही आपको बदलाव देखने को मिलेगा।
मोम-हल्दी तेल का बाम
पका केला, शहद और एलोवेरा जेल मिलाकर पेस्ट बनाएं। और 20 मिनट पैरों पर मालिश करके धो ले।
हनी-केला-एलोवेरा पैक
गुनगुने पानी में शैंपू, नमक और फिटकरी मिलाकर 15 मिनट पैरों को भिगोएं। फिर प्यूमिक स्टोन या स्क्रबर से हल्के हाथों से साफ करें।
डेड स्किन हटाना जरूरी
नारियल तेल फटी एड़ियों को ठीक करने के लिए बेहद फायदेमंद है, रोजाना तेल मालिश करने से एड़ियां मुलायम और स्वस्थ हो जाती हैं।
नारियल तेल
कॉफी, शहद, चीनी और नारियल तेल मिलाकर स्क्रब बनाएं। स्क्रबिंग के बाद हमेशा मॉइस्चराइज़र या तेल लगाना न भूलें।
नेचुरल स्क्रब विकल्प