ये वास्तु टिप्स करेंगी आपके पैसों की तंगी को दूर
जब मेहनत करने के बावजूद सफलता नहीं मिलती, तो समझ जाएं कि घर में कोई गहरा वास्तु दोष हो सकता है।
आज हम उन गलतियों के बारे में बता रहे हैं जिन्हें आप अक्सर नजरअंदाज कर देते हैं।
अगर आपके घर में कोई नल लीक हो रहा है, तो इसे तुरंत ठीक करवा लें। क्योंकि यह संकेत है कि माँ लक्ष्मी आपसे नराज हैं।
टपकते नल को करवाएं ठीक
झाड़ू को कभी खड़ा करके, उत्तर-पूर्व दिशा में या दिखाई देने वाली जगह पर न रखें। इन बातों का ध्यान न रखने से माँ लक्ष्मी का अपमान होता है।
झाड़ू का रखें ध्यान
रसोई हमेशा सही दिशा में होनी चाहिए। गैस का चूल्हा दक्षिण-पूर्व कोने में होना चाहिए।
रसोई हो सही दिशा में
सुबह उठकर हथेली देख कर कराग्रे वसते लक्ष्मी का जाप करें। इससे आपका बटुआ कभी खाली नहीं रहेगा और धन की वृद्धि होगी।
रोज करें ये काम
डिस्क्लेमर: यह जानकारी सामान्य सलाह पर आधारित है।