नगला बेरू में सड़क का निर्माण पूरा हुए बिना कर दिया गया है लोकार्पण

मथुरा में सौंख क्षेत्र के गांव नगला बेरू में बिना सड़का निर्माण कार्य पूरा हुए बिना ही डिप्टी सीएम कैशव प्रसाद मौर्य द्वारा उसका जन संमर्पण कर दिया गया। बीते दिनों में लोक निर्माण विभाग के अफसर ने गांव में जनसंमर्पण की शिलापट्टिका लगा दी है। जिसे लेकर गांव वालों में गुस्सा भरा है।

यूपी में आचार सहिंता लगने से पहले बीजेपी के नेताओं व अधिकारियों ने एक के बाद विभिन्न परियोजनाओं का उद्घाटन व शिलारोपण किया। जानकारी के अनुसार नगला बेरू गांव की तरफ जाने वाली सड़क की हालत खराब होने के कारण चार किमी के इस मार्ग के पुनःनिर्माण के लिए सरकार ने 23 लाख रूपये की मंजूरी दी थी किंतु इस पर कार्य अभी तक शुरू नहीं हुआ। इसी बीच नगला बेरू गांव में लगी शिलापट्टिका यह सपष्ट करती है कि भाजपा के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य व लोक निर्माण राज्यमंत्री चंद्रिका प्रसाद उपाध्याय ने लखनऊ में बैठे-बैठे उसे लॉन्च भी कर दिया है।

गांव में लगी शिलापट्टिका में मथुरा सांसद हेमा मालिनी व विधायक कारिंदा सिंह का नाम भी लिखा गया है। भारी वर्षा के कारण सड़क में पानी भर गया है। नगला बेरू के निवासी लक्ष्मण सिंह, मुकेश सिंह, तेज सिंह, सत्यपाल, अजय, देवराज, महावीर सिंह, डॉ.बनबारी सिंह सहित आदि ग्रामीणों ने मार्ग को ठीक करवाने की सीएम योगी से अपील की है।

यह भी पढ़े- पीएम की 30 दिसंबर रैली के दौरान भाजपा ने रोकी विजय यात्रा

निर्माण पूरा हुए बिना संभव नहीं है लोकार्पण

मथुरा के पब्लिक वर्क्स डिपार्टमेंट के एक्सीक्यूविट इंजीनियर सनसवीर सिंह का कहना है कि मार्ग का निर्माण संपूर्ण हुए बिना उसका जनसंमर्पण संभव नहीं हैं साथ ही उन्होंने कहा कि शिलापट्टिका में कोई गलती हुई होगी। एक्सईएन का कहना है कि मंत्री जी ने वर्चुअल मोड से जनसमर्पण व शिलारोपण किए थे।

अंजली सजवाण

More From Author

देहरादून RTO ऑफिस में कोरोना विस्फोट, आरटीओ समेत 11 पॉजिटिव

उत्तराखंड पूर्व सीएम हरीश रावत ने लगाया सरकार पर उल्लंघन का आरोप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *