'दृश्यम 3' में किसने ली अक्षय खन्ना की जगह?

 

अजय देवगन की सुपरहिट थ्रिलर फिल्म 'दृश्यम' के तीसरे पार्ट को लेकर सुर्खियों में बनी हुई है।

 

'दृश्यम' के पहले दो पार्ट में अक्षय खन्ना की अहम भूमिका थी, हालांकि रिपोर्ट्स के मुताबिक वे इस पार्ट का हिस्सा नहीं होंगे।

 

'दृश्यम' के पहले दो पार्ट में अक्षय खन्ना की अहम भूमिका थी, हालांकि रिपोर्ट्स के मुताबिक वे इस पार्ट का हिस्सा नहीं होंगे।

 

फिल्म 'दृश्यम 3' में जयदीप अहलावत अक्षय खन्ना की जगह लेंगे। बता दें कि जयदीप अहलावत अपनी शानदार एक्टिंग के लिए जाने जाते हैं।

 

इसके अलावा, फिल्म निर्माता कुमार मंगत पाठक ने आगामी फिल्म ‘दृश्यम 3’ से जुड़े समझौते तोड़ने के लिए अक्षय खन्ना को कानूनी नोटिस भेजा है, क्योंकि उन्होंने फिल्म का हिस्सा बनने से मना कर दिया था।

 

मंगत पाठक ने कहा कि समझौते पर हस्ताक्षर से पहले फीस को लेकर अभिनेता से तीन बार बातचीत की गई थी। जब दोनों पक्षों के लिए यह ठीक था, तभी समझौते पर हस्ताक्षर किए गए .

 

इसके साथ ही खास बात यह है कि जयदीप अहलावत पहली बार अजय देवगन और तब्बू के साथ स्क्रीन शेयर करेंगे, हालांकि अभी मेकर्स की ओर से इसकी कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है।