नई दिल्ली स्टेशन पर सस्ती हुई पार्किंग

 

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर रीडेवलपमेंट का काम चल रहा है, जिसकी वजह से पहाड़गंज साइड की पार्किंग बंद कर दी गई है.

 

जी हाँ, अब स्टेशन पर सिर्फ अजमेरी गेट साइड से ही पार्किंग की सुविधा मिलेगी। साथ ही फीस में बदलाव किया गया है।

 

9 से 15 मिनट की पार्किंग के लिए 50 रुपये, 16-30 मिनट की पार्किंग के लिए 150 रुपये, और 30 मिनट से ज्यादा की पार्किंग के लिए 200 रुपये फीस होगी।

 

पिक-अप और ड्रॉप-ऑफ लेन में 1 घंटे से ज्यादा पार्किंग की इजाज़त नहीं है, वही उल्लंघन करने पर 300 रुपये एक्स्ट्रा फीस और गाड़ी टो की जा सकती है।

 

प्राइवेट गाड़ियों के लिए 8 मिनट तक फ्री ड्रॉप-ऑफ सुविधा जारी रहेगी। और कैब ड्राइवरों को अब 30 रुपये फीस देनी होगी।