व्हाट्सएप के प्राइवेसी और सिक्योरिटी के लिए शानदार फीचर्स

व्हाट्सएप के कुछ शानदार फीचर्स में प्राइवेसी और सिक्योरिटी का खास ध्यान रखा गया है। इन फीचर्स से आप अपने डेटा और अनचाहे मैसेज से सुरक्षित रह सकते हैं।

Chat Lock फीचर से आप किसी अनजाने व्यक्ति से अपनी चैट्स को सुरक्षित रख सकते हैं। यह फीचर तब तक लॉक रहेगा जब तक आप पासकोड डालकर उसे नहीं खोलते।

Chat Lock

Disappearing Messages फीचर के जरिए आप तय कर सकते हैं कि चैट्स 24 घंटे, 7 दिन, या 90 दिन बाद अपने आप डिलीट हो जाएं। 

Disappearing Messages

आप यह तय कर सकते हैं कि आपका Last Seen और Online Status कौन देख सकता है। इसे आप केवल अपने कॉन्टैक्ट्स या चुनिंदा लोगों तक सीमित कर सकते हैं।

Last Seen और Online Status

Two-Step Verification फीचर में एक 6 अंकों का पिन सेट करना होता है, जिसे नए डिवाइस में लॉगिन करते समय जरूरी होता है। 

 Two-Step Verification

Silence Unknown Callers फीचर अनजान नंबरों से आने वाली कॉल्स को अपने आप म्यूट कर देता है, जिससे स्पैम कॉल्स से बचाव होता है।

Silence Unknown Callers

व्हाट्सएप ने यह सुविधा भी दी है, जिसमें आप अपनी प्रोफाइल फोटो की विजिबिलिटी को केवल अपने कॉन्टैक्ट्स तक सीमित कर सकते हैं।

Profile Photo Visibility

व्हाट्सएप की एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन तकनीक यह सुनिश्चित करती है कि आपकी चैट्स और कॉल्स सिर्फ आप और आपके संपर्कों के बीच सुरक्षित रूप से पहुंचें।  

Data Encryption