भारती-हर्ष के दूसरे बेटे का नाम है बेहद खास, बड़े भाई 'गोला' ने रखा है 'काजू' का यह नाम!

credit:-bharti.laughterqueen

मशहूर कॉमेडियन भारती सिंह और हर्ष लिंबाचिया दिसंबर 2025 में दोबारा माता-पिता बने हैं।

credit:-bharti.laughterqueen

फैंस के लंबे इंतजार के बाद भारती और हर्ष ने अपने इंस्टाग्राम पर बेटे का नाम 'यशवीर' रिवील कर दिया है।

credit:-bharti.laughterqueen

बड़े बेटे गोला (लक्ष) ने सोनोग्राफी के दौरान ही छोटे भाई का नाम 'काजू' रख दिया था, जो अब सबका फेवरेट निकनेम है।

credit:-bharti.laughterqueen

भारती ने परिवार के साथ नामकरण संस्कार की प्यारी तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें पूरा परिवार पारंपरिक लिबास में नजर आ रहा है।

credit:-bharti.laughterqueen

तस्वीरों में 3 साल का बड़ा भाई गोला (लक्ष) अपने नन्हे भाई यशवीर को गोद में लिए बहुत प्रोटेक्टिव और खुश दिख रहा है।

credit:-bharti.laughterqueen

भारती ने पति हर्ष की तारीफ करते हुए कहा कि वह गोला का पूरा ख्याल रख रहे हैं ताकि उसे प्यार में कमी महसूस न हो।

credit:-bharti.laughterqueen

भारती ने 19 दिसंबर 2025 को यशवीर को जन्म दिया था; 'लाफ्टर शेफ्स' की शूटिंग के दौरान उन्हें अचानक अस्पताल ले जाना पड़ा था।

credit:-bharti.laughterqueen

भारती ने साझा किया कि काजू के आने से उनकी जिंदगी पूरी हो गई है और वह अपने दोनों बच्चों से बराबर प्यार करती हैं।

credit:-bharti.laughterqueen

हालांकि कपल ने नाम बता दिया है, लेकिन अभी तक छोटे बेटे का चेहरा नहीं दिखाया है, जिसे देखने के लिए फैंस उत्साहित हैं।

credit:-bharti.laughterqueen

सोशल मीडिया पर फैंस और सेलिब्रिटीज भारती के पूरे परिवार और छोटे 'यशवीर' पर जमकर प्यार लुटा रहे हैं।

credit:-bharti.laughterqueen