
उत्तराखंड के विकास पुरुष कहे जाने वाले ND Tiwari को प्रदेश सरकार ने पूरी तरह
भूला दिया है। न कोई स्मारक बनाया गया, न ही किसी कार्यक्रम का आयोजन ।
लेकिन रामनगर नगरपालिका ने उनके नाम को जिंदा रखा है। पालिका ने जहां अपने
सभागार का नाम उनके नाम पर रखा है। वहीं परिसर में उनकी भन्य प्रतिमा लगाने की
योजना है।
18 अक्टूबर 2018 को ND Tiwari के निधन के बाद पालिका उन्हें श्रद्धांजलि
अर्पित की जिसमें 10 दिसंबर 2018 को पालिका ने सभागार को उनके नाम पर रखने
का निर्णय लिया। सन 2002 में एनडी तिवाड़ी ने रामनगर से चुनाव लड़ा था। नामांकन
करवाने के बाद उन्होंने कहा कि अब वह जीतने के बाद ही वापस आएंगे।
ND Tiwari को पराजित करने के लिए विपक्ष ने पूरी ताकत लगाई लेकिन जनता ने उन्हें
बड़ी आसानी से स्वीकार किया ।
मुख्यमंत्री बनने के बाद तहसील बहुउद्देशीय भवन, लोनिवि विश्राम गृह,
रामनगर रिंग रोड़, मुशिफ कोर्ट की स्थापना सहित बहुत से विकास कार्य किये। तभी नगर
पालिका बोर्ड की बैठक में पालिका के नये सभागार को ND Tiwari सभागार का
प्रस्ताव पारित किया गया ।
किरन
यह भी पढ़ें-उत्तरप्रदेश: अधिकारी बनेंगे हाईटेक, पेपरलेस होंगी कैबिनेट बैठक