
CM त्रिवेंद्र सिंह रावत की अध्यक्षता में आज मंत्री परिषद की बैठक होनी है।
जिसमें हरिद्वार कुंभ के लिए एसओपी जारी करने के उपलक्ष्य में यह बैठक होनी है।
जिसमें केंद्रीय स्वास्थ्य एंव परिवार कल्याण विभाग की ओर से जारी एसओपी और
बाद में आए दिशा निर्देशों पर चर्चा होगी।
राज्य सरकार पर केंद्र सरकार के दिशा निर्देशों का पालन करने का दबाव है।
कोरोना संक्रमण के चलते केंद्र सरकार कुंभ में किसी तरह का जोखिम नही ले सकती।
CM त्रिवेंद्र सिंह रावत मंत्री परिषद को कुंभ की एसओपी के बारें बतायेंगे ।
जिसमें राज्य सरकार ने कुंभ में आने वाले श्रद्धालुओं की प्रतिदिन की अधिकतम
संख्या सीमित करने, सामाजिक दूरी का पालन करने, श्रद्धालुओ के पंजीकरण कराने
और आदि की व्यवस्था और कोरोना महामारी से बचाव को लेकर जारी दिशा निर्देशों
का हर हाल में पालन कराने को कहा है।
CM त्रिवेंद्र सिंह रावत के मुताबिक, राज्य सरकार को केंद्र सरकार का एसओपी
का पालन सुनिश्चित कराना है। आज मंत्रीपरिषद में इसी मुद्दे पर चर्चा होगी। जिसमें
अगले दो या तीन दिन में एसओपी जारी हो जाएगी।
किरन
यह भी पढ़ें-Kalyani River को स्वच्छ बनाने का लिया फैसला