Corona Vaccine को लेकर UP के मुरादाबाद में विवाद हो रहा है।
यहां एक46 वर्ष के वार्ड ब्वॉय की मौत हो गई। UP के जिला अस्पताल में महिपाल सिंह को
16 जनवरी को Corona Vaccine का टीका लगाया गया था। परिजनों का आरोप है कि टीका
लगाने के बाद से महिपाल सिंह की तबीयत खराब हो गई।
उसके बाद परिजन महिपाल को अस्पताल ले गए लेकिन जिला अस्पताल में उसने दम तोड़ दिया।
परिजनों ने कहा कि महिपाल को Vaccine लगाने से पहले किसी भी तरह की
मेडिकल जांच नहीं की गई थी।
महिपाल की मृत्यु के बाद मुरादाबाद के मुख्य चिकित्सा अधिकारी एससी गर्ग सांत्वना देने
आए और उन्होंने कहा कि महिपाल को सीने में दर्द और सांस लेने में दिक्कत थी
जिसकी वजह से उनको अस्पताल ले जाया गया था।
महिपाल सिंह के बेटे का आरोप है कि उनके पिता की मृत्यु Corona Vaccine का टीका लगाने से हुई।
दूसरी ओर महिपाल के एक रिश्तेदार भी यही आरोप लगा रहे हैं। मुरादाबाद में वैक्सीनेशन के लिए
जनपद में 6 केंद्र बनाए गए हैं। 16 जनवरी को टीकाकरण की शुरुआत होने पर सौ स्वास्थ्य कर्मियों
का टीकाकरण किया गया। जिन लोगों ने Corona Vaccine लगवाई उनमें से कुछ लोग ऐसे थे
जो कोरोना काल में संक्रमण हुए थे।
यह भी पढ़ें- Supreme Court ने टाली Tractor Rally की सुनवाई