
बुधवार की शाम को मसूरी में दिल्ली विधानसभा के अध्यक्ष राम निवास गोयल पहुंचे।
मसूरी के गांधी चौक पर ‘आप’ के कार्यकर्ताओं ने उत्तराखंड प्रदेश प्रवक्ता नवीन पिरसाली के
नेतृत्व में विधानसभा अध्यक्ष का ढोल, दमाऊ और फूल मालाओं से स्वागत किया।
इस मौके पर आप कार्यकर्ताओं ने जमकर आप पार्टी के पक्ष में नारेबाजी की।
2022 में बनेगी आप की सरकार
कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए दिल्ली विधानसभा के अध्यक्ष राम निवास गोयल ने कहा
किदिल्ली का मॉडल पूरे देश में चर्चा का विषय बना हुआ है
और ऐसे में उत्तराखंड में भी लोग बदलाव चाह रहे हैं।
जिसको लेकर उत्तराखंड में दिन प्रतिदिन लोग आप पार्टी से जुड़ रहे हैं।
उन्होंने कहा कि देश की राजनीति में आप पार्टी का उत्तराखंड से विकास होगा।
उन्होंने जनता से आग्रह किया कि उत्तराखंड में आम आदमी पार्टी की सरकार बनने के बाद देश
में आम आदमी पार्टी की सरकार जनता अपने आप बना देगी।
ऐसे में 2022 के चुनाव में आप के उम्मीदवारो को जिताकर उत्तराखंड में सरकार बनाने का काम करे।
नुपूर पुण्डीर
यह भी पढ़े-चारधाम परियोजना से कम होगी आस्था और सफर के बीच की दूरी