Abhishek Bachchan अपने 20 साल के करियर में तमाम उतार-चढ़ाव देखने
के बाद एक बार फिर कमाल करने के लिए तैयार हैं। अभी-अभी अभिषेक ने अपना जन्मदिन
मनाया है और परिवार के आशीर्वाद से कुछ नया करने जा रहे हैं। अपनी आगामी फिल्म में
अभिषेक राजनेता की भूमिका में दिखेंगे।
फिल्म ‘दसवी’ में दिखेगा Abhishek Bachchan का नया अंदाज
दरअसल अपनी आने वाली फिल्म ‘दसवीं’ में Abhishek Bachchan एक भ्रष्ट ‘मुख्यमंत्री’
का किरदार निभाते नजर आने वाले हैं। जी हां, तुषार जलोटा द्वारा निर्देशित अभिषेक बच्चन
की यह फिल्म राजनीति के थीम पर बेस्ड है, जिसमें एंटरटेनमेंट का तड़का भी होगा।
आगामी फिल्म में अभिषेक दसवीं फेल सीएम का रोल अदा करते नजर आएंगे।
फिल्म के जरिए शिक्षा के महत्व पर भी जोर दिया जाएगा। बॉलीवुड अभिनेता
Abhishek Bachchan ने फिल्मों में कई तरह के रोल किए हैं। राजनेता के रोल में
अभिषेक दर्शकों को आकर्षित कर पाएंगे या नहीं इस सवाल का जवाब जल्द ही मिल
जाएगा।
नहीं मिल पाई पिता जैसी कामयाबी
Abhishek Bachchan को कई कोशिशें करने के बाद भी अपने पिता अमिताभ बच्चन
जैसी सफलता नहीं मिल पाई, जबकि वो लगाकार इसके लिए प्रयास करते रहे हैं।
अब अभिषेक ने इस सब का ध्यान रखते हुए बड़ा फैसला लिया है। बॉलीवुड में लंबे
उतार-चढ़ाव का दौर देख चुके अभिषेक ने और कड़ी मेहनत करके
अपनी आगामी फिल्म में और बढ़िया करने का फैसला लिया है।
-अंशिका गौड़
यह भी पढ़ें-Rihanna के ट्वीट पर रामायण के ‘लक्ष्मण’ भड़के