होमखेलराजनीतिराष्ट्रीय

खेल मंत्री संदीप सिंह पहुंचे अंबाला

खेल मंत्री बोले जून में खेलों इंडिया आयोजन होगा 

हरियाणा सरकार द्वारा हिंद की चादर कहे जाने वाले गुरु तेग बहादुर जी के 400 के प्रकाश उत्सव के अवसर पर पानीपत में 24 अप्रैल को भव्य समागम का आयोजन किया जा रहा है। इसको लेकर आज सभी धर्मों के संगठनों के साथ बैठक करने खेल मंत्री संदीप सिंह अंबाला पहुंचे। जहां उन्होंने सभी धर्मो के लोगों से ज्यादा से ज्यादा संख्या में पानीपत पहुंचने की अपील की और साथ में ही जिला प्रशासन से पुख्ता प्रबंध करने के निर्देश भी दिए।

हरियाणा सरकार द्वारा 24 अप्रैल को पानीपत में हिन्द की चादर कहे जाने वाले गुरु तेग बहादुर जी के 400वें प्रकाश पूरब मनाने के लिए एक भव्य कार्यक्रम रखा गया है। जिसको लेकर मुख्यमंत्री सहित सभी नेता तैयारियों में जुटे हुए है। कार्यक्रम का निमंत्रण देने के लिए आज हरियाणा के खेल मंत्री संदीप सिंह अंबाला पहुँचे।

जहाँ जिला प्रशासन द्वारा सभी धर्मों के संगठनों को बैठक के लिए बुलाया गया। खेल मंत्री संदीप सिंह ने जिला प्रशासन से लोगों को कार्यक्रम में लेकर जाने सम्बंधित सभी तैयारियों के बारे में जानकारी ली साथ मे ही उन्होंने 24 अप्रैल को पानीपत में सभी धर्मों के लोगों से बढ़-चढ़ कर पहुँचने की अपील की। ज्यादा जानकारी देते हुए खेल मंत्री संदीप सिंह ने बताया कि 24 अप्रैल को गुरु तेग बहादुर जी के 400 के प्रकाशोत्सव के अवसर पर प्रदेश स्तरीय समागम का आयोजन किया जा रहा है कार्यक्रम में सभी धर्मों के संत,जत्थेबंदिया व श्रद्धालु शामिल होंगे।

राष्ट्रमंडल खेलों से कुश्ती व तीरंदाजी को बाहर किए जाने पर खेल मंत्री संदीप सिंह ने कहा कि इस मामलें में इंडियन ओलंपिक एसोसिएशन से भी मेरी बात हुई है किसी भी टूर्नामेंट का आयोजन करने वाले देश 1-2 गेम्स की जगह अपने पसंदीदा खेल को रिप्लेस कर सकता है इसको लेकर फिलहाल एसोसिएशन कार्रवाई में लगी हुई है।

यह भी पढे़ं- समय पर गेहूं का उठान नहीं किया तो आवंटन हो सकता है रद्द

कोरोना के कारण पोस्टपोन हुए खेलों इंडिया गेम्स पर बड़ी जानकारी देते हुए खेल मंत्री ने बताया कि जून में खेलों इंडिया का आयोजन करवाने का प्लान बनाया गया है साथ मे उन्होंने बताया कि जल्द ही गाँवों में बनाए गए युथ क्लबों के युवाओं तक खेल नर्सरियों के माध्यम से खेल सुविधाएं पहुँचाई जाएगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button