
इस्लामिक सेंटर ऑफ इंडिया की तरफ से लखनऊ के मौलाना खालिद रशीद फिरंगी महली ने मुसलमानों के लिये अहम एडवाइजरी जारी की है। यह एडवाइजरी शबे बरात पर्व को लेकर जारी हुई है। होलिका दहन और शबे बरात एक ही दिन पर होने से इस एडवाइजरी को जारी किया गया है।
एडवाइजरी में कई चीजें शामिल है जिनमें से की कुछ इस प्रकार हैं
⦁ कहीं भी भीड़ न लगाएं और सावधानी बरतें
⦁ कब्रिस्तान में मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ख्याल रखें
⦁ आतिशबाज़ी और फ़िज़ूल काम न किए जाए
⦁ 29 मार्च को रोज़ा रखकर इबादत करें।
⦁ इफ्तार और सेहरी में महामारी के खात्मे की भी दुआ करें।
⦁ शाबान के इस महीने में ज़्यादा से ज़्यादा दान करें साथ ही जरूरतमंदों और बीमारों की भी मदद करें
⦁ दस वर्ष से कम उम्र के बच्चों को कब्रिस्तान में न लेकर जाएं
⦁ साठ वर्ष से अधिक के बुजुर्ग भी कब्रिस्तान में न जाएं
दो धर्मों के पर्व होलिका दहन और शबे बरात के 28 मार्च को पड़ने से हम सभी को गंगा जमुनी तहजीब की मिसाल पेश करनी है।
– कनक चौधरी
यह भी पढ़े-मसूरी में शहीदी दिवस पर याद किए गए आज़ादी के दीवाने