
Myanmar में देश में सैन्य सरकार ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म, फेसबुक को बंद करने के बाद
शुक्रवार को Myanmar के परिवहन और संचार मंत्रालय ने देश में मोबाइल नेटवर्क और
इंटरनेट सेवा प्रदाताओं को ट्विटर और इंस्टाग्राम को बैन करने के आदेश दिए। बता दें कि
Myanmar में ऐसा तख्ता पलट के दौरान हुआ है। तख्ता पलट का विरोध कर रहे लोग
प्रदर्शन से जुड़े फोटो और वीडियो पोस्ट करके फेसबुक के जरिए अपना विरोध दर्ज करा
रहे थे। देश में स्थिरता बनाकर रखने के लिए और public हित के नाम पर सोशल मीडिया
ऐप्स को बैन किया गया है।नार्वे की कंपनी टेलीनॉर का हवाला देते हुए CNN ने इस बात की
जानकारी दी है। टेलीनॉर ही वो कंपनी है जो देश में मोबाइल सेवाएं प्रदान करती है।
टेलीकॉम कंपनी ने अपने एक बयान में कहा, “देश में जारी किए गए निर्देश Myanmar
के दूरसंचार कानून के तहत मान्य है, लेकिन टेलीनॉर म्यांमार ने निर्देशों की जरूरत और
आनुपातिकता को चुनौती दी है।”इसके चलते ट्विटर ने कहा कि वह आदेश के बारे में
“गहराई से चिंतित” है। ट्विटर के एक प्रवक्ता ने CNN बिजनेस को बताया, “यह सार्वजनिक
बातचीत और लोगों की आवाज सुनने के अधिकार को कम करता है ओपन इंटरनेट दुनिया
भर में खतरे में है। हम विनाशकारी सरकार के नेतृत्व वाले शट-डाउन को खत्म करने की
वकालत करते रहेंगे।”सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक ने अपने एक बयान में कहा:
“Myanmar में दूरसंचार प्रदाताओं को स्थायी रूप से इंस्टाग्राम को ब्लॉक करने का आदेश
दिया गया है। हम अधिकारियों से कनेक्टिविटी बहाल करने का अनुरोध करते हैं ताकि
Myanmar में लोग परिवार और दोस्तों के साथ बात कर सकें और जरूरी जानकारी का
इस्तेमाल कर सकें।”
-निशा मसरूर
यह भी पढ़ें-Uttar Pradesh में पंचायत चुनाव को लेकर भाजपा का बढ़ा चितां