कोविड-19 के लॉकडाउन के बाद उत्तराखंड में फिल्म शूटिंग का सिलसिला काफी तेज
रफ्तार से चल रहा है। पहाड़ों की रानी मसूरी में इस समय पर दो बड़े प्रोडक्शन हाउस की फिल्मों
की शूटिंग हो रही है। राज्य सरकार ने करीब 150 फिल्म, वेब, सीरीज, गीत, फिल्म सीरियल्स की शूटिंग की
परमिशन दी है। फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ की शूटिंग के लिए पिछले दिनों अनुपम खेर, मिथुन चक्रवती
मसूरी आए हुए थे। अनुपम खेर, मिथुन चक्रवती कई दिनों तक मसूरी में रहे। मिथुन चक्रवती कुछ दिन पहले
एक बार फिर से अपनी नई वेब सीरीज की शूटिंग के लिए उत्तराखंड आए हैं । इस बार मिथुन चक्रवाती की
शूटिंग की लोकेशन नई टिहरी रखी गई है, यहां 13 जनवरी से शूटिंग शुरु होगी।
किन-किन फिल्मों की शूटिंग हुई उत्तराखंड में
बॉलीवुड के राजकुमार राव और भूमि पेडनेकर कई दिनों से ‘बधाई दो’ की फिल्म की शूटिंग के लिए
यहां आए हुए हैं। शाहिद कपूर की इससे पहले ‘जर्सी’ फिल्म की शूटिंग करके दून से चले गए हैं। मिलन
लूथरिया की फिल्म ‘तड़क’ की शूटिंग भी मसूरी में हुई थी। अभिनेता रोनित राय और अभिनेत्री ऋचा चड्ढा नैनीताल
में एक वेब सीरीज की शूटिंग के लिए आए हुए हैं ।
उत्तराखंड में फिल्मांकन के बाद आने वाली फिल्में
आने वाले समय में उत्तराखंड में ‘माली’,‘चिल्ड्रन’, ‘ऑफ गॉड’, ‘हम बच्चे हिन्दुस्तानी’, ‘क्रेजी’ और ‘डायस’
फिल्म की शूटिंग भी यहां हुई थी।
-प्रीति बिष्ट
DO REDA:- तीन वर्षों में उत्तराखंड अंतरिक्ष केंद्र ने भरी जनपयोगी क्षेत्रों में उड़ान