
आकाश मिसाइल सिस्टम के एक्सपोर्ट के लिए मंजूरी दे दी है
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने ट्वीट के जरिए जानकारी दी कि केंद्र सरकार की अध्यक्षता वाली कैबिनेट
आकाश मिसाइल भारत में ही तैयार की गई हैं।
इन मिसाइल को भारत सरकार की डिफेंस रिसर्च एंड डेवलपमेंट ऑर्गेनाइजेशन (DRDO) ने बनाया है।
आकाश मिसाइल भारत के लिए काफी महत्वपूर्ण साबित रही है।
इस मिसाइल की रेंज जमीन से 25 किलोमीटर है।
5 मिलियन अमेरिकी डॉलर का एक्सपोर्ट है लक्ष्य
राजनाथ सिंह ने बताया कि आत्मनिर्भर भारत मिशन के तहत देश रक्षा के क्षेत्र में आगे कदम बड़ा रहा है।
इसी के चलते आज केंद्र सरकार की अध्यक्षता में कैबिनेट मीटिंग हुई
जिसमें मिसाइल को एक्सपोर्ट करने का फैसला लिया गया।
हालांकि रक्षा मंत्री ने यह भी बताया कि भारत के पास जो
आकाश मिसाइल रहेंगी वे एक्सपोर्ट होने वाली मिसाइल से अलग होंगी।
भारत सरकार रक्षा के क्षेत्र में एक्सपोर्ट पर ज्यादा फोकस कर रही है।
भारत सरकार का मिशन रक्षा के क्षेत्र में 5 बिलियन डॉलर का एक्सपोर्ट करना है।
-रिशव वर्मा
यह भी पढ़ें-Radhe Film: सलमान ख़ान की फ़िल्म ‘राधे’ को लेकर आयी बड़ी ख़बर