किसान आंदोलन को लेकर सभी विपक्षी दल लगातार BJP सरकार पर हमलावर हैं।
किसान आंदोलन का समर्थन करने के साथ ही विरोधी पार्टी सियासत भी तेज करने में लगे हुए हैं।
समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने आज BJP
पर तंज कसते हुए कहा कि पार्टी का नाम ‘भूमिगत जनविरोधी पार्टी’ होना चाहिए।
अखिलेश यादव ने कहा कि सरकार जो किसानों के प्रति जैसी कठोरता दिखा रही है उससे जनता में आक्रोश बढ़ता जा रहा है।
उन्होंने कहा कि अब कुछ दिन ही बाकी हैं जब नेता डरकर पार्टी से इस्तीफों देंगे।
यादव ने कहा कि अब BJP को राजनीति से दूर करने के लिए सामाजिक बहिष्कार भी शुरू हो जाएगा।
उनन्होंने कहा कि चारो ओर नफरत बांटने वाले BJP के लोग अब भूमिगत हो गये हैं।
इसलिए अभी पार्टी का नाम भारतीय जनता पार्टी से बदल कर ‘भूमिगत जनविरोधी पार्टी’ होना चाहिए।
इससे पहले भी अखिलेश यादव ने BJP पर शायराना अंदाज में निशाना साधा था।
अखिलेश ने ट्वीट किया था, ‘सियासत तू है कमाल, उठाके रास्ते में दीवार, बिछाकर कंटीले तार, कहती है आ करें बात।’
अखिलेश यादव ने कहा कि समाजवादी पार्टी कृषि कानून का विरोध करती है और किसानों के साथ है।
यह भी पढ़ें- विश्व कैंसर दिवस, जानिए कैंसर से जुड़ी कुछ खास बातें