HNN Shortsउत्तराखंडपॉजीटिव न्यूजबड़ी खबर

महिला ने सेना में तैनात जवान पर लगाया झूठ बोल कर शादी, मारपीट करने का आरोप, मुकदमा दर्ज

Woman falsely married a soldier posted in the army, accused of assault, case filed

Woman falsely married a soldier posted in the army, accused of assault, case filed लालकुआं से गौरव गुप्ता की रिपोर्ट: निकटवर्ती क्षेत्र गौलापार के पूर्वी खेड़ा गांव निवासी एक विधवा महिला ने काठगोदाम कैंप में तैनात सीआरपीएफ के जवान पर झूठ बोल कर शादी करने और उसके बाद मारपीट करने का आरोप लगाया है। उसकी शिकायत पर काठगोदाम पुलिस ने मुकदमा दर्ज करके मामले की छानबीन शुरू कर दी है। मिली जानकारी के अनुसार गौलापार स्थित पूर्वी खेड़ा गांव में किराये पर रहने वाली एक विधवा महिला ने काठगोदाम पुलिस थाने में दी गई तहरीर में कहा है कि वर्ष 2022 में सीआरपीएफ जवान सुरेंद्र सिंह राणा जोकि काठगोदाम कैंप में बावर्ची के पद पर कार्यरत हैं ने खुद को अविवाहित बताते हुए उसके साथ विवाह कर लिया। वह उसे आए दिन मारता पीटता है। उसके बच्चों को मारने की धमकी भी देता है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज करके मामले की छानबीन शुरू कर दी है। महिला का कहना है कि उसकी वर्ष 2021 में सुरेंद्र सिंह राणा से मुलाकात हुई, सुरेंद्र ने खुद को अविवाहित बताते हुए उसका विश्वास हासिल कर लिया, और 17 फरवरी 2022 को उससे शादी कर ली, शादी के कुछ समय बाद ही उसे पता चला कि सुरेंद्र पहले से ही शादीशुदा है, महिला का कहना है कि सुरेंद्र की हरकतों से वह दहशत में है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button