केंद्रिय ग्रह मंत्री अमित शाह नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की 125वीं जयंती पर उनको श्रद्धांजली देने के लिए असम के गुवाहाटी पहुंचे ,
गुवाहाटी में अमित शाह का स्वागत फूल देकर और शॉल ओढ़ाकर किया गया.
अमित शाह ने नेताजी को पुष्पांजली अर्पित करने के बाद कहा,
‘मुझे उम्मीद है कि हम सब प्रधानमंत्री मोदी के सुभाष चंद्र बोस की 125वीं जयंती मनाने के निर्णय में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेंगे।
विशेष रूप से नेताजी के जीवन के बारे में बच्चों और युवाओं को शिक्षित करेंगे।
लाखों बच्चे उनके जीवन से प्रेरणा लेते हैं और देश के विकास में योगदान देते हैं।’
गुहाटी में कल केंद्रिय मंत्री अमित शाह ‘आयुष्मान सीएपीएफ’ योजना की
शुरुआत करेंगे जो सभी अर्धसैनिक बलों के जवानों के लिए होगी.
‘आयुष्मान सीएपीएफ’ योजना देश के सभी अर्धसैनिक बलों के जवानों तक स्वास्थ्य सेवाओं की पहुंच सुनिश्चित करेगी।
साथ ही यह योजना पैनल अस्पतालों में कैशलेस और पेपरलेस चिकित्सा उपचार प्रदान करेगी.
-निशा मसरूर