हिंदी सिनेमा में खूबसूरत अभिनेत्रीयों की कमी कभी नहीं रही,
लेकिन कुछ चेहरे ऐसे हैं जिन्हें ये जमाना कभी नहीं भुला सकता।
वैलेंटाइन डे के दिन जन्मी अभिनेत्री मधुबाला हिंदी सिनेमा की बेहद
खूबसूरत अभिनेत्रियों में से एक थीं।
उनके चाहने वालो की संख्या आज भी कम नहीं हुई है।
बेजोड़ अभिनय के लिए जानी जाने वाली अभिनेत्री मधुबाला का जन्म 1
4 फरवरी 1933 को हुआ था। मात्र 36 बरस की उम्र में मधुबाला ने 23 फरवरी 1969
दुनिया को अलविदा कह दिया था।
मधुबाला के निधन को 52 साल हो गए हैं लेकिन आज भी अपने प्रशंसकों
के दिल में वे जिंदा हैं। आज मधुबाला के जन्मदिन के मौके पर
आपको बताते हैं उनकी कुछ फिल्मों के किस्सों के बारे में जो बेहद ही दिलचस्प हैं।
मधुबाला से जुड़ी कुछ खास बातें
मधुबाला का मूल नाम मुमताज था।
उन्होंने अपने करियर की शुरुआत फिल्म बसंत से की थी।
उनकी खूबसूरती और लोकप्रियता का आलम ये था कि
ऑस्कर अवॉर्ड विनर निर्देशक फ्रैंक कापरा उन्हें हॉलीवुड में
ब्रेक देने का मन भी बना चुके थे, लेकिन उन्होंने इनकार कर दिया था।
देविका रानी ‘बसंत’ में उनके अभिनय से बहुत प्रभावित हुईं
और उन्होंने ही उनका नाम मुमताज से बदल कर ‘मधुबाला’ रख दिया।
हिंदी सिनेमा में उनका सफर यहीं से शुरु हुआ।
– अंशिका
यह भी पढ़े- भारत-चीन सीमा विवाद : तनाव घटने की उम्मीद