गुरूवार को Kangana Ranaut और दिलजीत दोसांझ के बीच ट्विटर पर युद्ध छाया रहा।
अब ताज़ा अपडेट यह है कि Kangana Ranaut के ख़िलाफ़ बॉम्बे हाई कोर्ट में एक और याचिका दायर की गयी है।
दिलचस्प बात यह है कि यह याचिका एक्ट्रेस के ट्विटर एकाउंट को सस्पेंड करने की मांग उठाते हुए की गयी है।
याचिका में कहा गया है कि Kangana Ranaut अपने ट्वीटस से लगातार नफ़रत, वैमनस्य फैलाकर इस देश को बांट रही हैं।
Kangana ने किया रीट्वीट
इस याचिका को रीट्विट करके Kangana Ranaut ने लिखा- ‘मैं लगातार अखंड भारत की बात कर रही हूं।
टुकड़े-टुकड़े गैंग से हर रोज़ लड़ रही हूं और मुझ पर ही देश बांटने का आरोप लग रहा है।
वाह! क्या बात है, ख़ैर मेरे लिए ट्विटर अकेला ऐसा प्लेटफॉर्म नहीं है।
एक चुटकी में हज़ारों कैमरे मेरा एक स्टेटमेंट लेने आ जाएंगे।
इसलिए टुकड़े गैंग याद रखना, मेरी आवाज़ दबाने के लिए तुम्हें मुझे मारना होगा,
और फिर मैं हर भारतीय के ज़रिए बोलूंगी और यही मेरा सपना है।
तुम जो भी करोगे, मेरा सपना और मक़सद ही सच होगा। इसीलिए मैं खलनायकों को प्यार करती हूं’।
Ha ha ha I am continuously taking about Akhand Bharat, inevitably fighting tukde gang everyday and I am accused of dividing the nation 😂
Wah!!! Kya baat hai, anyway twitter is not the only platform for me in one chutki thousands camera will appear for my single statement 🙂 https://t.co/0BgAEd7iKO— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) December 3, 2020
यह भी पढें-OTT Platforms पर दिसम्बर में रिलीज़ होंगी ये ढेरों फिल्में