14 फरबरी 2019 को देश को दहला देने वाले Pulwama Attack को कुछ ही दिन में
2 साल होने जा रहे हैं। लेकिन हाल ही में Arnab Goswami के लीक हुए Whatsapp मैसेजेस
के बाद Pulwama Attack से जुड़ी एक बहुत ही हैरान कर देने वाली जानाकारी मिली है।
Pulwama Attack के बाद और एयर स्ट्राइक के दो दिन पहले, 23 फरबरी को Arnab ने
एक चैट में लिखा था “जल्द ही कुछ बड़ा होने जा रहा है।” इसमें हैरान करने वाली बात
यह भी है कि इतनी गुप्त जानकारी सरकार के अलावा Arnab को कैसे थी।
Pulwama Attack के बाद Arnab उन जर्नलिस्ट्स में से थे जिन्होंने अपने चैनल पर
इस खबर को अच्छी खासी कवरेज देते हुए पाकिस्तान को आड़े हाथ लिया था
और एयर स्ट्राइक की पुष्टी पर सवाल उठाने वालों को भी खामोश कर दिया था।
Pulwama Attack से पहले हटाए गए थे चेकपोस्ट ?
इसके बाद INC के नेता सलमान निजामी ने ट्विटर पर दो आर्मी ऑफिसर के वीडियो शेयर
कीए हैं जिसमें ऑफिसर ने सरकार पर सवाल खड़े करते हुए बताया कि Pulwama Attack
से कुछ दिनों पहले चेक पोस्ट हटवा दिए गए थे। ऑफिसर ने इस पर जांच करने
की मांग की। इसके अलावा ऑफिसर ने भारतीय मीडिया के बिके हुए होने की भी बात की। https://twitter.com/SalmanNizami_/status/1351075410172403713?s=20
मुंबई पुलिस Arnab के चैट सही होने की पुष्टी कर चुकी है।
अर्नब के Whatsapp मैसेज लीक होने के बाद से ही देश में लगातार बड़ा
वबाल मचा हुआ है। साथ ही पाकिस्तानी मीडिया और सरकार भी Arnab
और भारत पर तंज कसने से पीछे नहीं हट रही है।
-रिशव वर्मा
यह भी पढ़ें- Mamta Banerjee लड़ेंगी नंदीग्राम विधान सभा से चुनाव