
हिमाचल प्रदेश के बहुचर्चित छात्रवृति घोटाला मामले में आरोपी शिक्षा विभाग के मुख्य अधीक्षक रहे Arvind Rajta
का आलीशान होम स्टे नीलाम होगा। सीबीआई जांच में पता चला है कि राज्टा ने 1 करोड़ रुपये से राजधानी
शिमला के भट्ठाकुफर में 10 कमरों का होम स्टे तैयार किया है। जानकारी के मुताबिक यह आलीशान घर
आरोपी Arvind Rajta के भाई और ससुर के नाम पर है। सीबीआई जांच में पता चला है, कि घर को
बनाने में पूरा खर्चा राज्टा ने किया है। इसमें घोटाले की राशि खर्च करने की आशंका जताई जा रही है।
ईडी ने संपत्ति को सीज करने और निलाम करने सिफारिश की है।
जानकारी के मुताबिक इस होम स्टे के लिए जमीन लेने के लिए 30 लाख
रुपये खर्च हुए, जबकि होम स्टे निर्माण में 70 लाख रुपये का खर्च आया।। सीबीआई ने होम स्टे के
साथ ही आरेपी Arvind Rajta के घर पर भी छापा मारा। छापे के दौरान सीबीआई टीम
को कई अहम दस्तावेज मिले।इस मामले में कई लोगों से पूछताछ की जा रही है, साथ ही प्रदेश में फर्जी संस्थानो
की जांच भी तेज कर दी गई है। बताया जा रहा है, कि Arvind Rajta की पत्नि भी इस घोटाले में शामिल है।
-किरन
यह भी पढ़ें- Nainital जिले में आपातकालीन एम्बुलेंस 108 वाहनों की बढ़ेगी संख्या