अश्विनी ड़ंगवाल की नई फिल्म उत्तराखंड़ में शूट की जाएगी। वीर, मौहल्ला अस्सी, जिनियस समेत बॉलीवुड़ फिल्मों के सहायक
व प्रमुख निर्देशक अश्विनी ड़ंगवाल की नई कॉमेडी फिल्म के अधिकांश दृश्य उत्तराखंड की सुंदर वादियो में शूट किये जाएंगे।
जिसके लिये अभिनेता, अभिनेत्री और शूटिंग का चयन किया गया।
अश्विनी ने अपने करियर की शुरुआत बतौर सहायक निर्देशक फिल्म (हमदम) के साथ की थी।
जो 2005 में रिलीज हुई थी। मुंबई में रहने वाली अश्विनी डंगवाल मूल रुप से टिहरी के अमिल्ड़ा गांव से है।
अश्विनी ने बताया कि शूटिंग के लिए देहरादून , मसूरी लोकेशन का चयन किया गया है।
इस प्रोजेक्ट को शुरु करने की तैयारी की जा रही है।
काफी लंबे समय से इस फिल्म को बनाने के लिए सोचा जा रहा था।
उत्तराखंड की लोक संस्कृति दिखेगी, फिल्म द व्रेब चाइल्ड पर
इस फिल्म में मुख्य कलाकार अभिनेता रघुवीर यादव, बाल कलाकार तथास्तु , कृष्णा बिष्ट ,
कल्पना झा और अमेरिकन एक्टर एलेक्स ओनैल नजर आएंगे।
यह कहानी गरीब परिवार की जीवन शैली पर आधारित है।
इस कहानी में उत्तराखंड की लोक संस्कृति, रहन-सहन ,
बोली-भाषा फिल्म द व्रेब चाइड पर दर्शाये जाएंगे ।
इस फिल्म में उत्तराखंडी लोक गीत बेडू पाको बारमासा को भी महत्व दिया गया है।
फिल्म की शूटिंग 2019 में सुरकंडा, कद्दुखाल, धनोल्टी, मालदेवता और रायपुर में की गई थी।
-किरन
यह भी पढ़ें-Munawar Faruqui गिरफ्तार देवताओं और अमित शाह पर की टिप्पणी