रामनगरी Ayodhya को विश्व स्तरीय सुविधाओं व मानक वाला शहर बनाने के लिए सात ग्लोबल
कंपनियों ने Ayodhya के विकास का रोडमैप तैयार करने के लिए अपनी रुचि दिखाई थी।
सभी कंपनियों ने अयोध्या के विकास के प्लान को लेकर अपने-अपने प्रेजेंटेशन दिए थे।
मंगलवार को तीन ग्लोबल कंसलटेंट टीम का चयन कर लिया गया है। इसकी चयन प्रक्रिया
पिछले एक पखवाड़े से चल रही थी। फाइनेंशियल बिड में न्यूयार्क शहर का डिजाइन करने
वाली सीपी कुकरेजा, ऑस्ट्रेलिया के विकास में महती भूमिका निभाने वाली लीए एसोसिएट
व Ayodhya राम मंदिर के निर्माण कार्य में लगी एल एंड टी को बतौर कन्सलटेंट appoint
किया गया है।
अब ये तीनों ग्लोबल कंपनी Ayodhya आकर शहर के विकास का प्लान बनाना शुरू करेंगी।
ये कंपनियां अयोध्या विकास प्राधिकरण के सहयोग से अयोध्या को world class facilities
व standards वाला शहर बनायेंगी।
-निशा मसरूर
यह भी पढ़ें-Kovid 19 का पता लगाने में Apple वॉच सक्षम