
बाराबंकी जिले के एआरटीओ कार्यालय की इन दिनों हर तरफ चर्चा हो रही है। एआरटीओ ऑफिस की दीवारें खुद ब खुद बोलकर लोगों को ट्रेफिक नियमों का पाठ पढ़ा रही हैं। दरअसल विभाग की तरफ से यहां की दीवारों पर एक से एक शानदार स्लोगन और चित्रकारी कर लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरुक किया जा रहा है।
यहां आने वाला हर शख्स इससे जागरुक हो रहा है।साथ ही विभाग के इस कदम की सराहना भी कर रहा है।बाराबंकी के उप सम्भागीय परिवहन कार्यालय ने एक और शानदार पहल करके आम जनमानस को सड़क सुरक्षा का पाठ पढ़ाने की ठानी है। विभाग द्वारा कार्यालय की सभी दीवारों पर शानदार पेंटिंग कराई गई हैं। और एक से एक बेहतरीन जागरुकता के स्लोगन लिखे गए हैं।
दरअसल विभाग की मंशा है। कि कार्यालय पर आने वाला हर शख्स इन स्लोगन और कलाकृतियों को देखे और यातायात के नियमों का पालन करने के लिए प्रेरित हो।
लोगों को पढ़ा रहीं ट्रैफिक नियमों का पाठ, विभाग की शानदार पहल
विभागीय अधिकारियों का मानना है। कि अभी भी लोगों में ट्रैफिक नियमों के प्रति जागरुकता की कमी है। इसी के चलते हादसे लगातार बढ़ रहे हैं। ऐसे में विभाग की यह पहल कहीं न कहीं लोगों को ट्रैफिक रूल्स के प्रति जागरुक करने में काफी फायदेमंद होगी।बाराबंकी के एआरटीओ प्रवर्तन पंकज सिंह का कहना है कि भारत सरकार द्वारा लोगों को ट्रैफिक रूल्स के प्रति जागरुक किया जा रहा है।
इसी काम में बाराबंकी उप सम्भागीय परिवहन कार्यालय की दीवारों पर पेंटिंग्स कराई गई हैं।जिससे चित्रों के माध्यम से लोग जगरुक हों और यातायत नियमों का पालन करें। पंकज सिंह ने बताया कि यह उनका खुद का प्रयास है और इसे यहां आने वाले लोगों के द्वारा भी काफी सराहा जा रहा है।
सौम्या पासवान
यह भी पढ़े- सहारनपुर कृषि विज्ञान केंद्र ने रिचा 2000 जाति का किया ट्रायल