
सोशल मीडिया में एक नई ऐप Beeper (बीपर) की एंट्री हुई है।
पैबल स्मार्टवॉच के संस्थापक एरिक मिगिकोवस्की के द्वारा बनाई गई इस ऐप की खूबी
यह है कि इसमें व्हॉट्सऐप, ट्विटर औरआई मैसेज (i message) जैसी कई ऐप्स को एक ही
ऐप में खोला जा सकेगा। Beeper ऐप macOS, Windows, Linux, ios
और Android पर उपल्बध है।
कितनी होगी Beeper की कीमत?
ऐप 15 बड़ी मैसेजिंग ऐप्स के लिए सेंट्रल हब के तौर पर काम करती है।
यूजर्स को Beeper ऐप को यूज करने के लिए करीब 730 रूपऐ प्रति महीना देने होंगे।
सवाल उठता है कि message ऐप Android पर चल पाऐगी?
मिगिकोवस्कीने इस पर tweet करते हुए कहा, “इस समस्या को हल कर पाना
मुश्किल था, पर कम्पनी इसे हल करने में सफल हुई है”।
समस्या का अनोखा ईलाज !
कम्पनी अपने हर यूजर को Beeper ऐप इंस्टॉल करने वाले जेलब्रेक iphone भेजेगी।
मिगिकोवस्की ने एक फोटो शेयर की जिसमें कुछ पुराने जेलब्रेक iphone थे।
इस पर मिगिकोवस्की ने एक tweet का रिप्लाई करते हुए कहा कि
“हम बिल्कुल यही करने वाले हैं। मेरी डेस्क पर अभी 50 पुराने iphone रखे हैं”।
-राही
यह भी पढ़ें- North India के कई राज्यों में तेज बारिश की संभावना