
कर्नाटक के उप मुख्यमंत्री अश्वथ नारायण ने कल बताया कि Bengaluru में ईसाई समाज
के गणमान्य व्यक्तियों के एक group ने 1 करोड़ रूपये का चंदा कर अयोध्या में बन रहे
राम मंदिर के लिए 1 करोड़ रुपये का दान दिया है। Bengaluru में दान देने वालों में
ज़्यादातर कारोबारी, शिक्षाविद्, मार्केटिंग से जु़ड़े प्रोफेशनल शामिल हैं। उपमुख्यमंत्री
ने कहा समावेशी पार्टी होने के चलते भाजपा अल्पसंख्यक समुदाय को भी साथ लेकर चलने
में विश्वास करती है।
बता दें कि राम मंदिर के लिए फंड जुटाने का काम 27 फरवरी तक चलेगा।
इसके बाद राम मंदिर निर्माण के लिए फंडिंग बन्द कर दी जाएगी।
Bengaluru के Christian community के प्रतिनिधि और कारोबारी रोनाल्ड कोलासो ने
कहा कि community के लोग हमेशा देश हित और सामाजिक समरसता में भरोसा जताते
रहे हैं। समुदाय के लोगों ने राज्य सरकार को क्रिस्चियन डेवलपमेंट कॉरपोरेशन स्थापित
करने के लिए 200 करोड़ का फंड देने के लिए भी धन्यवाद दिया।
-निशा मसरूर
यह भी पढ़ें-Central Health Ministry ने जारी किया डाटा वैक्सीनेशन में भारत तीसरे स्थान पर