
इस Republic Day के अवसर पर पहली बार महिला Fighter Pilot परेड में हिस्सा लेंगी।
Fighter Pilot भावना कंठ इस बार पहली बार Republic Day की परेड में भाग लेंगी।
Republic Day के मौके पर भारतीय वायुसेना झांकी का हिस्सा बनेगा जो हल्के लड़ाकू विमान,
हल्के लड़ाकू हेलीकॉप्टर, और सुखोई-30 लड़ाकू विमान का एक ढांचा प्रदर्शन करेगा।
भावना का इस बार झांकी में शामिल होना काफी गर्व की बात है।
2016 में अवनी चतुर्वेदी और मनमोहन सिंह के साथ पहली महिला Fighter Pilot के रूप में भावना
भारतीय वायुसेना में शामिल हुई।
26 जनवरी को इंडियन एयर फोर्स की टीम की तरफ से भावना
पहली बार राजमार्ग से फाइटर जेट राइफल की उड़ान भरेंगी।
भावना को 2018 में एयरफोर्स की पहली महिला फाइटर पायलट के रूप में चुना गया था।
वे इस Republic Day पर इंडियन एयर फोर्स की झांकी में शामिल होगी।
2019 में उन्होनें अपनी ट्रेनिंग का एक चरण पूरा कर लिया था।
भावना का कहना है कि वह मिग-21 बाईसन उड़ाती है और वह
हर तरह का फाइटर एयरक्राफ्ट उड़ाना चाहती है।
बताया जा रहा है कि रामनाथ कोविंद ने 2020 में भावना कंठ को अंतर्राष्ट्रीय
महिला दिवस के मौके पर नारी सम्मान से सम्मानित भी किया था।
-सागरिका
यह भी पढ़ें- Arnab की चैट में Pulwama Attack से जुड़ा बड़ा खुलासा