
कृषि कानूनों को रद्द करने की मांग को लेकर दो महीने से भी ज्यादा वक्त से दिल्ली की
सीमाओं पर प्रदर्शन कर रहे किसानों ने 6 February को चक्का जाम का ऐलान किया है।
भारतीय किसान यूनियन के नेता बलबीर सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि 6 February
को दिन में 12 बजे से दोपहर 3 बजे तक राष्ट्रीय और राज्य मार्गों पर देशव्यापी चक्का
जाम किया जाएगा। उन्होंने कहा कि तीन कृषि कानूनों को रद्द करने की मांग के साथ
ही प्रदर्शन स्थलों पर इंटरनेट बैन किए जाने, केंद्रीय बजट में किसानों की अनदेखी और
अन्य मुद्दों को लेकर 6 February को चक्का जाम किया जाएगा।
दूसरी तरफ प्रशासन द्वारा किसानों को रोकने के लिए साथ ही उनकी आवाजाही सीमित
करने कि लिए, दिल्ली-हरियाणा सीमा पर राजमार्ग के एक हिस्से को जाम करने के लिए
वहां सीमेंट की अस्थायी दीवार खड़ी कर दी गई है। गाजीपुर बार्डर पर वाहनों की
आवाजाही रोकने के लिए Multi-level barricades और पैदल चलने से रोकने के लिए
रास्ते में कंटीले तार लगाए गए हैं। किसान आंदोलन के चलते प्रदर्शनकारी नवंबर से
दिल्ली-मेरठ राजमार्ग के एक हिस्से पर धरने पर बैठे हैं। प्रदर्शनकारी किसानों के साथ
भारतीय किसान यूनियन नेता राकेश टिकैत गाजीपुर यूपी गेट पर डटे हुए हैं।
26 जनवरी के बाद गाजीपुर बार्डर पर किसानों की संख्या लगातार बढ़ रही है।
6 February के चक्काजाम के ऐलान को देखते हुए गाजीपुर बार्डर पर
Provincial Armed Constabulary (PAC) और Rapid Action Force (RAF)
सहित बड़ी संख्या में सुरक्षा कर्मी वहां तैनात किए गए हैं साथ ही स्थिति पर नजर रखने
के लिए ड्रोन का इस्तेमाल किया जा रहा है। बार्डर की तरफ आने वाले वाहनों की जांच
भी की जा रही है।
-निशा मसरूर
यह भी पढ़ें-Trivendra Singh Rawat से विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद ने की मुलाकात