
भारत के विदेश मंत्री एस.जयशंकर (सुब्रह्मण्यम जयशंकर) का जन्म
15 जनवरी 1957 को नई दिल्ली में हुआ था। सुब्रह्मण्यम जयशंकर
भारतीय सामरिक मामलों के विश्लेषक और प्रशासनिक अधिकारी हैं।
एस.जयशंकर ने क्योको से शादी कीऔर उनके दो बेटे हैं। एस. जयशंकर
इतिहासकार संजय सुब्रह्मण्यम और भारत के पूर्व ग्रामीण विकास सचिव
एस.विजय कुमार के भाई है।
एस.जयशंकर का करियर
एस.जयशंकर का करियर राजनीति में अच्छा चल रहा है।
इस वक्त वे भारत के विदेश मंत्री है। एस.जयशंकर1977 में भारतीय विदेश सेवा
में शामिल हुए।वहीं 1981 में मास्को में सोवियत संघ के द्वीतीय और तीसरे सचिव के
रुप में कार्यरत रहे। 1985-1988 में वे Washington D.C स्थित भारतीय दूतावास में प्रथम
सचिव के पद पर कार्यरत रहे।
भारत में राजनीति का सफर
एस.जयशंकर 2015 जनवरी से 2018 तक भारत सरकार के विदेश
सचिव रह चुके हैं।विदेश सचिव के रुप में एस.जयशंकर नेअमेरिका,
चीन औरआसियान के महत्वपूर्ण असाइनमेंट पर काम किया। सोवियत संघ के
अलग होने के बाद मास्को में और श्रीलंका में भारतीय सेनाओं केसाथ शांति मिशन
के दौरान वह तैनात रहे। भारत-अमेरिका के बीच इंडो न्यूक्लियर डील में एस.जयशंकर
ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
–प्रीति बिष्ट
यह भी पढ़े:- 50 वर्षीय महिला की गैंगरेप कर हत्या कर दी गई